Home‎ > ‎

Upcoming_holding page

प्रिय मित्रों ,
 हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, मध्य प्रदेश मित्र मन्डल की अगली सभा रविवार १८ अक्टूबर २०१५ को सुबह ११ बजे  दशहरा मिलन  उत्सव के रूप में बेयर  क्रीक उपवन हयूस्टन पर सम्पन्न होने जा रही है | 

आप सब परिवार तथा मित्रों सहित आमन्त्रित हैं | कार्यक्रम के लिए जबरजस्त तैयारी की जा रही है ।  

 करीब २1० सदस्यों के पंजीकरण के बाद पंजीयन बंद कर दिया गया है । । 

हम इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने हेतु कुछ स्पोंसर्स की तलाश में हैं । यदि आप हमारी मदद कर सकते हैं तो कृपया  mpintx@aajausa.com  पर ईमेल कर के जरूर बताएं । 

कृपया यह जानकारी  अपने उन मित्रों को जरूर अग्रेषित कीजिये जो मध्य प्रदेश \ छतीस गढ़ क्षेत्र से है । ताकि वो भी शामिल हो सकें । साथ ही उन्हें वेबसाइट पर अपनी जानकारी देने के बारे में भी बताएं।  



कृपया मंडल के फेसबुक पेज पर अँगूठा टेक कर अनुगृहीत करें । 

Comments