प्रिय मित्रों , आप सब परिवार तथा मित्रों सहित आमन्त्रित हैं | कार्यक्रम के लिए जबरजस्त तैयारी की जा रही है । करीब २1० सदस्यों के पंजीकरण के बाद पंजीयन बंद कर दिया गया है । । हम इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने हेतु कुछ स्पोंसर्स की तलाश में हैं । यदि आप हमारी मदद कर सकते हैं तो कृपया mpintx@aajausa.com पर ईमेल कर के जरूर बताएं । कृपया यह जानकारी अपने उन मित्रों को जरूर अग्रेषित कीजिये जो मध्य प्रदेश \ छतीस गढ़ क्षेत्र से है । ताकि वो भी शामिल हो सकें । साथ ही उन्हें वेबसाइट पर अपनी जानकारी देने के बारे में भी बताएं। कृपया मंडल के फेसबुक पेज पर अँगूठा टेक कर अनुगृहीत करें । |
Home >