Home‎ > ‎

Daal Bati 2019


रविवार, 20अक्टूबर 2019 को मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने अपनी दाल-बाटी पिकनिक का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास,USA में हर्षो-उल्लास पूर्वक किया ।

दिन भर चलने वाले इस आयोजन में ९० परिवारों के करीब 250 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया । हर बार की तरह दिन की शुरुआत ताजे पोहा- जलेबी से हुई (वो भी सेव जीरावन के साथ)। 

इस बार विशेष आकर्षण था  रंगोली प्रतियोगिता , जिसमे कई सदस्यों ने  पार्क में ही  खूबसूरत रंगोली बनाई  |  इसके अलावा मप्र और छत्तीसगढ़ की थीम पर विशेष प्रॉप्स के साथ  फोटो टेबल रखा गया था , जिसका कई सदस्यों ने  उपयोग किया  |   

विजेताओं के नाम आप फेसबुक पेज पर देख सकते हैं 

इस बार पिकनिक में बहुत ही रोचक देसी गेम्स जैसे कब्बडी, सॉंप सीढ़ी, डब्बा कार रेस शामिल थे.. मुख्य आकर्षण महिलयो vs पुरुष की कब्बडी थी और महिलाये ने दंगल की स्टाइल में पुरुषो को बहुत ही कड़ी चुनौती दी. इसके अलावा इस बार बहुत ही अद्भुत खाने की थीम पर भुक्कड़ तम्बोला खेला जिसे खेलते खेलते कई लोगो के मुँह में पानी आ गया. पहली बार भाग लेने वाले सदस्यों का परिचय मनोरंजक तरीके से दिया गया और हर बार की तरह इस बार भी समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ ।

दोपहर को सबने मिलकर पार्क मे बनी गरमा गरम  स्वादिष्ट दाल-बाटी का आनंद लिया,  अंत में परम्पानुसार  सेंव परमल और चाय-बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया |
हेलोवीन के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे तरह तरह की पौशाक पहन कर ढेर सारे बच्चो ने भाग लेकर इनाम जीते ।


इस कार्यक्रम के सूत्राधार आशीष-पल्लवी जैन, प्रदीप-पूजा जैन, आशीष-मुकुल कुदरीया, संजय-गुंजन गुप्ता, प्रदीप-वंदना शर्मा, आशीष-कुंतल महोदय,  भरत अग्रवाल, निखिल-ऋतू जैन एवं आशिष-ज्योति भण्डारी थे, जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया  । साथ ही हम प्रायोजन के लिए गोविन्द और राहुल अग्रवाल और Humtumdesi.com के भी आभारी हैं |


इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को दिल से धन्यवाद देते हैं । विशेष कर वो परिवार, जो सुस्वादु भोजन बना के लाए थे और जिन्होंने पार्क में भोजन बनाने में  हमारी मदद की ।

पिकनिक के ढेर सारे फोटो इस लिंक पर देखे जा सकते है https://photos.app.goo.gl/mv3yw8CHNfGZ3374A   , आपने पिकनिक में फोटो लिए हो तो इसी लिंक पर अपलोड करे | फ़ोटो लेने के लिए नवीनभाई मेडीवाला को धन्यवाद. कार्यक्रम के फोटो, विडिओ और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया http://mp.aajausa.com  पर जरूर देखते रहे |

ग्रुप का फेसबुक पेज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये और लाइक भी करे। 

आगामी सभा मार्च 2020  में होली मिलन के रूप में होगी, जिसमें हम ताजे गराडू नाश्ते में सर्व करेंगे  |

आपके सुझाव और टिप्पणियों का हमें बेसब्री से इंतज़ार है | हमें  mpintx@aajausa.com पर जरूर ईमेल करें |

 https://lh3.googleusercontent.com/TM4Nl-MULwIsj7b5Z843Au4OIcJi3W5g_sTYzbcC4niEvIBnOpj8uWbfnL7QyJnF9VO1mu-HHZF4fD6Y4pg50I-4t_-lzTQ2Tbq980sScsac9STZA2SPV0HNnRX5-6OkCrp8mau07Bx_7HgMsUy8BYAJVy4VEgURyOKFIG7vgx_GHWpEfYN7lHu4ntXwbjRHYcvxEbvY26GPRD8WOpwkO9WQdK09Ag56NLeBl1K5xWalDMEby_ZSukO5BJ0mkYvVJz25ALfTZ_70mOAGmjpdspL4Cu8gW3MUp_MA3C653ZXPX-pVMvC-u04OegnziMdbEUmGqGUJkv6TQe3RbZnOy0_M6jbM6ldobbzy8GIbIJgOEBsYLeF-xNSEB2R0lZ0-aDIqynEAhW7BDtjM4hV24gsEjq8VpoutakalpX540Jq_oQyRmaCkkzunaQws_PS6Pxwxv6eWBJhAR63Q8P4nU5DEKhbx7JJ25koi0tgHK9TFLr-2LqoG63Ed0LVkYBXuRKl34GvYKiLLTbSaMmC5biLunnwBWaEyyf1RCEbZOcseHyUs4dfakIFRBR2bW6eyrwKUgoYueZgYKFygZWr5kqAMgykqoxKuN8XOnmxOpphz2rPBcrhbbb7B1FNw3VG8DwpwpwsqxFkWmxSP0spWEYR5j6y-uAieAge2h4Bbzqg_EUbxxxibc86Zy5TeKX8sS91oHOys5fRHRg6oVj-dULiZY0TwFSQiVlJ9qu-4FrliBG8=w1920-h874-no


Comments