Home‎ > ‎

Daal Bati 2018


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार, ​21अक्टूबर 201​8 को मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने​ अपनी दाल-बाटी पिकनिक का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास,​USA ​में जोर-शोर से किया गया।

दिन भर चलने वाले इस आयोजन में करीब 225 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया ​। हर बार की तरह दिन की शुरुआत ​ताजे ​पोहा- जलेबी से हुई​ (वो भी सेव जीरावन के साथ)। 

इस बार विशेष आकर्षण, जीवंत ढोल वादन रहा | सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत आनन्द लिया | इसके अलावा मप्र और छत्तीसगढ़ की थीम पर विशेष फोटो बूथ बनाया गया था |   समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ ।

हेलोवीन के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे तरह तरह की पौशाक पहन कर ढेर सारे बच्चो ने भाग लेकर इनाम जीते । दोपहर को​ सबने मिलकर पार्क मे बनी स्वादिष्ट दाल-बाटी का आनंद लिया और नवीन संगीतमय तंबोला खेला. अंत में परम्पानुसार  सेंव परमल और चाय-बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया |

इस कार्यक्रम के सूत्राधार आशीष-पल्लवी जैन, गगन​-शिल्पा पाण्डे, प्रदीप-पूजा जैन, संजय-गुंजन गुप्ता, भरत अग्रवाल, कैथरीन, आशीष-कुंतल महोदय, आशीष-मुकुल कुदरीया, प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा, निखिल-ऋतू जैन एवं आशिष-ज्योति भण्डारी थे, जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया  । साथ ही हम पुरस्कार प्रायोजन के लिए Humtumdesi.com के मुक्ता-राहुल विजयवर्गीय के भी शुक्रगुजार हैं |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को दिल से धन्यवाद देते हैं । विशेष कर वो परिवार, जो सुस्वादु भोजन बना के लाए थे ।

पिकनिक के ढेर सारे फोटो इस लिंक पर देखे जा सकते है https://photos.app.goo.gl/VEbgx5wrD3PCjpX36, आपने पिकनिक में फोटो लिए हो तो इसी लिंक पर अपलोड करे | फ़ोटो लेने के लिए नवीनभाई मेडीवाला को धन्यवाद. कार्यक्रम के फोटो, विडिओ और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया http://mp.aajausa.com  पर जरूर देखते रहे |

ग्रुप का फेसबुक पेज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये और लाइक भी करे। आगामी सभा मार्च २०१९  में होली मिलन के रूप में होगी । आपके सुझाव और टिप्पणियों का हमें बेसब्री से इंतज़ार है | हमें  mpintx@aajausa.com पर जरूर ईमेल करें |

https://m-hindi.webdunia.com/international-hindi-news/mpmm-new-jersey-houston-texos-118102500119_1.html

 
Indo American News MPMM Oct 2018

Comments