रविवार, 18 अक्टूबर 2015 को ह्यूस्टन टेक्सास, USA के बीयर क्रीक पार्क में मध्यप्रदेश मित्र मंडल (एमपीएमएम) ने सोलहवीं दाल बाटी पिकनिक का आयोजन किया। इस दिन भर चलने वाले आयोजन में करीब 225 लोगों ने भाग लिया । दिन की शुरुआत ताजे पोहा-सेव जीरावन और जलेबी से हुई । दोपहर को सबने मिलकर स्वादिष्ट दाल-बाटी का आनंद लिया और शाम को गर्मागर्म चाय का मजा लिया। आयोजन के दौरान मौजूद लोगों ने घनिष्ठता, परिवार और मित्रों के साथ करीबी और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था। भोजन पकाने, परोसने, अंत में सफाई करने और स्टेज पर परफॉर्म करने में सभी सदस्यों ने मिलजुलकर भाग लिया। समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था "के फॉर किशोर रियलिटी शो के फाइनलिस्ट रॉकस्टार "चिंतन बाकीवाला "द्वारा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति । वे स्वयं भी इंदौर के ही हैं । उन्होंने स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मिलकर काफी सारे गीतों को पेश किया । इस दौरान नए परिवारों ने अपना परिचय दिया, लोगों ने मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों ने विभिन्न गीत संगीत और हिंदी से सम्बंधित खेल खेले । गधामार, गिल्ली डंडे, क्रिकेट और अन्य खेलों का व्हाली बाल, आनंद लिया। फोटो और वीडियो शीघ्र ही प्रकाशित किये जाएंगे। … Chintan Bakiwala's songs : |
Home >