Please email MPMM@aajausa.com or call Ashish Bhandari at 501-INDORE 1 (
)/ Nikhil Jain at 832-237-9667 for further information.
मध्य प्रदेश मित्र मंडल ह्यूस्टन टेक्सास में रहने वाले मध्य प्रदेश
और
छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलकर बना अनौपचारिक सामुदायिक गुट है। इस गुट को वर्ष 2001 में आशीष भंडारी और निखिल जैन ने शुरू किया था और आज यह विभिन्न शहरों जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बिलासपुर, रायपुर, अम्बीकापुर, भिलाई,उज्जैन और ग्वालियर, रीवा, कटनी, मुरैना आदि के 300 से अधिक परिवारों का गुट बन गया है। एमपीएमएम द्वारा होली और दीवाली के अवसर पर मिलन समारोह आयोजित किये जाते हैं । साथ ही ह्यूस्टन क्षेत्र में आने वाले मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के नए लोगों को हर प्रकार की सहायता करने की कोशिश की जाती है ।
यदि आप ह्यूस्टन क्षेत्र में है और, मध्य प्रदेश से है और आपने सदस्य सूचि में अपना पंजीयन नहीं किया है
, तो आप सदस्य सूचि में अपना नाम और जानकारी दर्ज कर देवें , आपको आगामी सभा के लिए ई मेल द्वारा सूचित किया जाएगा |
जानकारी के लिए इस पेज को नियमित देखते रहिये
आगामी सभा शनिवार ११ मार्च २०२३ को होली मिलन के रूप में होगी |