मध्य प्रदेश मित्र मन्डल की अगली सभा रविवार ०४ मार्च २०१८ को सुबह ११:३० बजे होली मिलन उत्सव के रूप में बेयर क्रीक उपवन हयूस्टन पर सम्पन्न होने जा रही है | आप सब परिवार तथा मित्रों सहित आमन्त्रित हैं |
नगद योगदान, वयस्कों के लिए $१२ प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए $६ प्रति बच्चा ( ६ से १४ वर्ष तक) , ५ वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क । कृपया मध्य प्रदेश \ छतीसगढ़ से बाहर के मित्रों को साथ ना जोड़ें । कृपया इस लिंक पर अपनी स्वीकृति देवें। RSVP लिंक सीमित समय के लिए ही है और करीब 220 सदस्यों के पंजीकरण के बाद बंद कर दी जाएगी । कृपया नोट करें कि इस बार पिकनिक रविवार को है और यह तारीख अपने केलेंडर में नोट कर लेवें । इस वर्ष भी हम होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. फाग यात्रा और मध्य प्रदेश की रंग बरसे होली का मजा लेंगे पुरे मालवी अंदाज में। इस कार्यक्रम में आपसे मिलकर और आपके साथ होली के रंग खेलकर हमें बहुत ख़ुशी होगी! पुरे परिवार के साथ आकर इस कार्यक्रम को और भी शानदार बनाये! Madhya Pradesh Mitra Mandal is having its Special Holi Celebration Fest on Sunday, March 04, 2018 at 11:30 AM. Lets come together to celebrate Holi - the festival of colors - with family & friends. This time, we are getting the food catered. You will not have to bring anything. Just come and enjoy. Your cash contribution includes everything like snacks, Thadai, Color, Full menu lunch, Senv parmal, Tea etc.
|