Holi Utsav 2015

MPMM Holi Picnic 2015-03-16



 ह्यूस्टन टेक्सास के बेयर क्रीक ​उपवन ​ में मध्य प्रदेश मित्र मंडल (एमपीएमएम) ने होली मिलन समारोह एवं पिकनिक रविवार १५ मार्च २०१५ को​ आयोजित ​ ​की ​|   दिन भर चलने वाले इस आयोजन में करीब 200 लोगों ने भाग लिया और सुहावने मौसम में होली खेलने का आनंद लिया । कार्यक्रम का आरम्भ नए परिवारों के परिचय से हुआ । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत संगीत और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया गया । उसके बाद सूखे रंगों से होली खेलने और मेल जोल का कार्यक्रम हुआ । ताज़ी ठंडाई, जय नमकीन हरे आरती के साथ सेंव परमल ( वो भी कतरे हुए प्याज​ और ​जीरावन के साथ)  और गर्मागर्म चाय का मजा लिया। आयोजन के दौरान मौजूद लोगों ​में  घनिष्ठता, परिवार ​माहौल और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था। भोजन पेश करने ​में ​और स्टेज पर परफॉर्म करने में प्रत्येक कार्यकर्ता ने मिलजुलकर भाग लिया।  
 
मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों ने क्रिकेट और अन्य खेलों का मजा लिया। ​ कार्यक्रम के दौरान, लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से मौजूदा सांसद सुश्री सुमित्रा महाजन और व्यंगकार राजीव नेमा के संदेशो का लाइव प्रसारण भी किया गया ​​​।​​ बॉलीवुड शेक की टीम ने अकस्मात् आ कर फ़्लैश मॉब प्रस्तुत किया ।  इस कार्यक्रम का आकर्षण​ था ​अनेकता में एकता​ ​​​।​​ लगभग सभी सफ़ेद वस्त्र पहने हुए थे । अंत में सभी सदस्यों ने मिल कर साफ़ सफाई में हाथ बँटाया । 

मध्य प्रदेश मित्र मंडल ह्यूस्टन टेक्सास में रहने वाले  म. प्र और छत्तीसगढ़ मूल के करीब २२५ परिवारों का अनौपचारिक समूह है जिसकी शुरुआत २०० ने आशीष भंडारी और निखिल जैन​ (सीनियर) ​ने की थी ।  पिछले ​कुछ  वर्षों के दौरान यह पिकनिक इतनी अधिक लोकप्रिय हो गई है कि आयोजन से दो सप्ताह पहले सदस्यों का RSVP सुनिश्चित करना पड़ता है,  ताकि कार्यक्रम की व्यवस्था में कोई गडबड़ी न हो ।   
इस कार्यक्रम के सूत्राधार आशीष-पल्लवी जैन, आशीष-मुकुल कुदारिया, गग​न ​-शिल्पा पाण्डे, मनीष-ऋचा शर्मा, गौरव उपमन्यु, देवेन्द्र शर्मा और निखिल जैन (जूनियर) थे। 
फोटो और अधिक जानकारी के लिए यह पेज कुछ समय बाद फिर से देखें 
NEWS COVERAGE:
 

रुपरेखा:
११ बजे से १२ :३० बजे तक - मजेदार कार्यक्रम, हास्य-व्यंग,  अन्य खेल
१२:३० बजे से १:३० बजे तक - मनपसंद स्वादिष्ट भोजन
१:३० - रंग और रास की धूम!, साथ में सेव-परमल का मजा!
३:३० - ठंडाई / चाय और फिर गुड बाय!

Comments