रविवार, ६ नवम्बर २०२२ को मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने अपनी दाल-बाटी पिकनिक का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास,USA में हर्षो-उल्लास पूर्वक किया । इस बार ये आयोजन दो सालों के बाद हुआ था , क्योंकि कोविड की वजह से होली २०२० से पिकनिक नहीं हो पाई थी | दिन भर चलने वाले इस आयोजन में ९५ परिवारों के करीब ३०० लोगों ने भाग लिया । हर बार की तरह दिन की शुरुआत ताजे पोहा- जलेबी से हुई (वो भी सेव, जीरावन और कतरे हुए प्याज के साथ) सभी लोगों ने इसका आनंद लिया । इस बार पिकनिक में बहुत ही रोचक गेम्स खेले गए | इसके अलावा हर बार की तरह, इस बार भी तम्बोला खेला गया और नगद पुरस्कार दिए गए | इस बार करीब ३३ परिवारओं ने पहली बार भाग लिया, जिनका परिचय मनोरंजक तरीके से दिया गया| हर बार की तरह इस बार भी समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ । कुछ सदस्यों ने पार्क में ही खूबसूरत रंगोली बनाई | इसके अलावा मप्र और छत्तीसगढ़ की थीम पर विशेष प्रॉप्स के साथ फोटो टेबल रखा गया था , जिसका कई सदस्यों ने उपयोग किया | दोपहर को सबने मिलकर पार्क में बनी गरमा गरम स्वादिष्ट दाल-बाटी साथ ही, आलू मटर की सब्जी, कचूम्बर धनिये पुदीने की चटनी, अचार आदि का आनंद लिया | अंत में परंपरानुसार चाय-बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया | कार्यक्रम के दौरान बिन मौसम बरसात भी हुई, पर परेशानी की जगह वह भी आनंद दायक रही | इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें बालक बालिकाएं भारत के महान विभूतियों, जैसे अहिल्या बाई, महारानी लक्ष्मी बाई, आदि के रूप में ढेर सारे बच्चों ने भाग लेकर इनाम जीते । बच्चों ने अपने विभिन्न हुनर जैसे, गीत, नृत्य और भाषण आदि का प्रदर्शन किया |
विजेताओं के नाम आप फेसबुक पेज पर देख सकते हैं | ग्रुप का फेसबुक पेज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये और लाइक भी करे। आगामी सभा मार्च 2023 में होली मिलन के रूप में होगी | आपके सुझाव और टिप्पणियों का हमें बेसब्री से इंतज़ार है | हमें mpmm@aajausa.com पर जरूर ईमेल करें | |
Daal Bati 2020 >